#mallikarjankharge #congress #karnatika
कांग्रेस के सियासी इतिहास में दो दशक के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है. कांग्रेस से परिवारवाद का टैग हटाने के लिए राहुल खुद चुनाव नहीं लड़े और प्रियंका गांधी को नहीं लड़ने दिया. इस तरह 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. मल्लिकार्जन खड़गे 90 फीसदी वोट हासिल कर सांसद शशि थरूर को मात देकर कांग्रेस नए अध्यक्ष बन गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कराकर संघर्ष पथ पर आगे बढ़ने के लिए पार्टी भले ही अपने कदम बढ़ाया हो, लेकिन नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने चुनौतियों की लंबी फेहरिश्त है